प्रतापगढ़ जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश नारकोटिक्स सेल इंदौर यूनिट नीमच में एनडीपीएस एक्ट में वांछित ₹10 हजार के इनामी तस्कर सद्दाम अजमेरी पुत्र हकीम (24) निवासी गादोला थाना रठांजना सहित एक अन्य स्थाई वारंटी जितेंद्र कुमार माली पुत्र ओंकार लाल (45) निवासी नाथू खेड़ी थाना हथूनिया को गिरफ्तार किया है।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 14 अक्टूबर को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच द्वारा जाकिर अजमेरी पुत्र रज्जाक निवासी मंदसौर को 205 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में उक्त ड्रग रठांजना निवासी सद्दाम अजमेरी से लेना बताया। इस पर नीमच नारकोटिक्स प्रकोष्ठ द्वारा सद्दाम पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसी प्रकार बांसवाड़ा जिले के एक मामले में आरोपी जितेंद्र कुमार स्थाई वारंटी है। एसपी बंसल ने बताया कि आईजी रेंज एस परिमाला के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ धरियावद नानालाल सालवी के सुपरविजन में एसएचओ देवगढ़ मिश्रीलाल चौहान मय टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सद्दाम को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच एवं जितेंद्र कुमार को थाना कोतवाली बांसवाड़ा के सुपुर्द किया गया।