मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कीम फॉर मॉडर्नाइजेशन एंड रिफॉर्म्स टेक्नोलॉजी इन पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (स्मार्ट-पीडीएस) योजना के लिए 3.34 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
स्वीकृत राशि से स्मार्ट पीडीएस योजना के लिए तकनीकी एवं आधारभूत ढ़ांचा सुदृढ़ किया जाएगा। इसके अंतर्गत तकनीकी क्षमता संवर्धन एवं क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंट्रोल एंड कमांड संेटर आदि विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाएगा।