लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है, चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, यानि की अब चुनाव होने तक नेताओं को चुनाव आयोग की शर्तों पर चलना होगा, इसके साथ ही चुनावों की तिथियों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग द्वारा देश में करवाए गए हर चुनाव को सफलतापूर्वक करवाने को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई
चुनाव आयोग की तारीख का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता किस किस पर लागू होगी ये बड़ा सवाल है तो आपको बता दें यह आचार संहिता सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और सरकारी अधिकारियों पर लागू होगी, आचार संहिता के तहत, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार से बचना होगा सरकारी अधिकारियों को भी चुनाव प्रचार में किसी भी तरह से शामिल नहीं होने दिया जाएगा
चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान करने की सुविधा शुरू की थी, इस सुविधा के तहत, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकते थे, अब चुनाव आयोग ने इस सुविधा की उम्र सीमा को 80 साल से बढ़ाकर 85 साल कर दिया है, इसका मतलब है कि अब 85 साल तक के मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं, यह उन मतदाताओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो शारीरिक रूप से मतदान केंद्रों तक जाने में असमर्थ है, हालांकि, कुछ लोगों का तर्क है कि होम वोट की उम्र सीमा बढ़ाने से मतदाताओं की धोखाधड़ी की संभावना बढ़ सकती है, चुनाव आयोग को इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए
लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटर 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926, पुरुष मतदाताओं की संख्या 49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994, महिला मतदाताओं की संख्या 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888, ट्रांसजेंटर मतादाता की संख्या 48 हजार 44, दिव्यांग मदाताओं की संख्या 88 लाख 35 हजार 449, जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत 66.76 फीसदी, मतदाता लिंगानुपात 948, 18 से 19 साल तक के मतदाता 1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610, 20 से 29 साल के मतदाता 19 करोड़ 94 लाख, 37 हजार 610, 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता 1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 918, 100 उम्र से ज्यादा के मतदाता 2 लाख 38 हजार 791
देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में किया जाएगा, पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल , तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान , चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान, पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान, छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान, सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान, आपको बता दें की राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण 19 अप्रैल को रहेगा वहीं दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे, देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी