जयपुर (संदीप अग्रवाल) : आईजी बीकानेर रेंज के निर्देश पर हनुमानगढ़ जिले में एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 100 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है, इस दौरान भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, हथियार एवं नगद रुपए बरामद किए गए हैं
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब, हथियार के तस्कर, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगोड़ों, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश की निरंतरता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीना व सुभाष शर्मा के निर्देशन में एरिया डोमिनेंस की कार्रवाई की गई
विशेष अभियान के तहत 289 पुलिस कर्मियों की 61 टीमों का गठन कर बदमाशों के 356 खेमों पर दबिश दी गई, जिसमें 100 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट में 14 प्रकरण दर्ज कर 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 33 किलो 70 ग्राम डोडा पोस्त, 15 ग्राम हेरोईन, 83.60 ग्राम अफीम व 100 ग्राम गांजा एवं एक केंटर व 1,52,140 रुपये ब्रिकी राशि जब्त की गई, आबकारी अधिनियम मे 4 प्रकरण दर्ज कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 12 लीटर हथकढ़ शराब, 6.550 किलोग्राम भांग जब्त कर 800 लीटर लाहण नष्ट करवाया गया। आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1 पिस्तौल व 2 कारतूस जब्त किये गये।
अन्य एक्ट में 6 प्रकरण दर्ज कर 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 3 कापा व 4560 सटटा रकम जब्त की गई, इस कार्रवाई में स्थाई वारण्टी/गिरफ्तार वारण्टी एवं सामान्य प्रकरणों में वांछित 26, जघन्य अपराधों में 4 व्यक्ति गिरफ्तार कर 47 असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई।