बारां जिले की शाहबाद तहसील के मुंडियर कस्बे में ग्राम सेवक ने भूमाफिया से मिलीभगत कर ग्राम पंचायत की भूमि पर किया कब्जा। ग्राम सेवक द्वारा सरकारी जमीन पर पद का दुरुपयोग कर राठौड़ी में कब्जा कर दुकान बनाने, मकान बनाने और लगातार अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। ये ही नहीं ग्राम सेवक द्वारा भू माफियाओं से मिली भगत कर कब्जा कर सरकार को लाखों का चुना भी लगाया जा रहा है।
ग्राम पंचायत के नाम दर्ज खसरा संख्या 223 खसरा संख्या 224/1 पर मकान ओर दुकान बनाकर वही जमीन के पिछले हिस्सा में चारदीवारी कर कब्जा किया हे। शिकायतकर्ता कंवर सिंह चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत के ठीक सामने ग्राम पंचायत की भूमि है जिस पर बुद्धू अहीर और उसके पुत्र गणेश अहीर ने पंचायत की भूमि पर कब्जा कर मकान ओर दुकान बना दिए । इस मामले में शिकायतकर्ता ने ग्राम सेवक रोशन पर भूमाफिया से सांठगांठ कर सरकारी भूमि पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया हे क्योंकि ग्राम पंचायत भवन में ही ग्राम सेवक का दफ्तर हे ओर उसके ठीक सामने ग्राम पंचायत भूमि पर कब्जा हो गया। वही ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने ग्राम सेवक ने ग्राम पंचायत की भूमि पर भूमाफिया के साथ मिली भगत कर कब्जा कर मकान,दुकान बना डाले। मामला सामने आने के बाद अब इसका तीखा विरोध भी शुरू हो गया है। ग्राम सेवक और भू माफिया अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आए, ओर बड़े हिस्से में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया, इस मामले में विकास अधिकारी शाहाबाद को शिकायत भी दर्ज करवाई गई हे