राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है वही मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वही कल पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. दौसा, सीकर, नागौर तथा जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं जयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। वही आज राजस्थान के 26 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राज के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राज की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर, अजमेर व बीकानेर (दक्षिणी भाग) संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। वही16 अगस्त नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश व शेष भागों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 17 अगस्त से भारी बारिश के दौर थमने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। वही अलवर, सीकर, करौली, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर तथा बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा, जयपुर, दौसा, बारां, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली तथा सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा एवं अजमेर तथा बूंदी जिले में कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश हिंडोली बूंदी में 220 mm व पश्चिमी राजस्थान के कोलायत, बीकानेर में 172 mm बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 17 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की प्रबल संभावना है. इसके चलते बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना आगामी दो-तीन दिन है