भारतीय सेना की दक्षिणी पश्चिमी 'सप्त शक्ति' कमान का अलंकरण समारोह कोटा के सैन्य एरिया में गांडीव ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 10 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नगेंद्र सिंह पहुंचे. कोटा मिलिट्री स्टेशन 'गांडीव डिविजन' के जनरल कमांडिंग ऑफिसर (जीओसी) मेजर जनरल गौरव मिश्रा भी मौजूद रहे. इस समारोह में 14 सैन्य अधिकारी और जवानों को उनकी बहादुरी और देश के लिए कर्तव्य निभाने में अग्रणी रहने पर सम्मानित किया गया. इनमें राष्ट्र की सेवा के लिए वीरता सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक दिए गए हैं.
पूरी तरह से अनुशासित और भव्यता के साथ यह कार्यक्रम हुआ. गांडीव डिवीजन में तैनात सभी यूनिट्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उनके परिजन मौजूद रहे.कार्यक्रम में 14 मेडल दिए गए, जिनमें 1 युद्ध व 7 वीरता सेना पदक दिए गए हैं. इसी तरह से असाधारण सेवा (उत्कृष्टता) के लिए भी 1 सेना पदक दिए गए हैं. वहीं, 5 विशिष्ट सेना पदक भी दिए गए हैं. कमांड की 16 यूनिट को सराहनीय अवॉर्ड दिए गए हैं. आपको बता दें कि आर्मी की साउथ वेस्टर्न कमांड में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व यूपी का कुछ हिस्सा आता है. इसका मुख्यालय जयपुर में है. इसके पहले हिसार, बठिंडा, जयपुर और अलवर में बीते सालों में अलंकरण समारोह आयोजित हुए हैं.
इसी क्रम में इस बार कोटा में आयोजित किया जा रहा है. युद्ध सेना मेडल जम्मू कश्मीर राइफल के कर्नल ऋषिकेश अजित वाकनिस को मिला. इसी तरह सेना मेडल वीरता महार रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल रोशन कुमार जैन, पंजाब रेजिमेंट के मेजर मोहित सांगवान, फील्ड रेजिमेंट के मेजर सौरभ थापा, जाट रेजिमेंट के मेजर माणिक सती, गनर हरिचंद, जाट रेजिमेंट के नायक जसवीर सिंह व जेके राइफल के राइफल मैन चुन्नी लाल को मिला है, जबकि उत्कृष्ट कार्य के लिए सेना मेडल सिख रेजिमेंट कनर्ल राकेश माधव बिरार को दिया गया. विशिष्ट सेवा मेडल मेजर जनरल आदित्य विक्रम सिंह राठी, मराठा लाइफ इंफेंट्री के ब्रिगेडियर सचिन ठाकुर, आर्मी मेडिकल की कर्नल डॉ. पूजा डुडेजा, सिख रेजिमेंट के नायाब सूबेदार हरमीत सिंह व रिटायर्ड मेजर जनरल विनायक सैनी को मिला है.इसके साथ ही 54 आर्म्ड रेजिमेंट, 15 आर्म्ड रेजिमेंट, 2 ग्रेनेडियर्स ऑफ गार्ड, 20 गढ़वाल राइफल, 24 बटालियन दी ग्रेनेडियर्स, 9 राजपूत रेजिमेंट, 217 मीडियम रेजिमेंट, 3 मीडियम रेजिमेंट, 115 इंजीनियरिंग रेजिमेंट, तीन इलेक्ट्रॉनिक वाॅरफेयर बटालियन, 512 मिसाइल रेजिमेंट, 660 कम्पनी आर्मी सर्विस कॉप, मिलिट्री हॉस्पिटल हिसार, 10 कोरजोन वर्कशॉप, 14 आर्म्ड ब्रिगेडियर आर्डिमेन्स और 664 आर्मी एविएशन स्क्वायड को भी सम्मान मिला है.