( सुनील कुमावत - संवाददाता ) जयपुर शिक्षा संकुल में गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीई RTE के अंतर्गत निःशुल्क सीट्स पर शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु वरीयता क्रम निर्धारण के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई, यह लॉटरी एनआईसी ( NIC ) के सहयोग से शासन सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा निकाली गई ,प्रदेश भर के 3 लाख 87 हजार 32 बालक - बालिकाओं ने आरटीई के तहत प्रदेश के निजी विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया था, जिसमें विभाग को कुल 10 लाख 11 हजार 47 आवेदन मिले थे
आरटीई के तहत प्रवेश की अगर बात की जाए तो इस बार विभाग को करीब 3 लाख 8 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के 10 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 1 लाख 63 हजार 411 बालकों की संख्या है, और बालिकाओं की बात करे तो 1 लाख 45 हजार 368 बालिकाओं ने इस प्रक्रिया में भाग लिया है, प्रदेश के निजी विद्यालय में 36 हजार 45 सीटों RTE के तहत प्रवेश के लिए शिक्षा संकुल में लॉटरी निकाली गई, इस लॉटरी प्रक्रिया में तीन थर्ड जेंडर छात्रों ने भी आवेदन किया है.
जिन अभ्यर्थियों का लॉटरी में नंबर आया है वो 13 मई से 20 मई तक स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे,वहीं 13 मई से 24 मई तक विद्यालय आवेदन पत्रों की जांच करेगा अगर किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेज में कोई कमी रही होगी तो अभिभावक 13 मई से 30 मई तक दस्तावेज सत्यापन में संशोधन करवा सकेंगे
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, राज्य में 1 अप्रैल 2010 में लागू हुआ) निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत राज्य के पेर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (पीपी 3) एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीटों पर समाज को असुविधाग्रस्त समूह एवं दुर्बल वर्ग को प्रवेश दिया जाता है
31 जुलाई, 2024 से आयु गणना होने से बहुत से आवेदक वंचित रह गए थे, क्योंकि पिछले साल 2023 में एज कम होने के कारण वे प्रवेश नहीं ले पाए थे और जुलाई 2024 होने से उम्र अधिक हो जाने से एडमिशन में रुकावट आ रही थी, अब चूंकि 1 अप्रैल से आयु गणना हुई है , तो सभी वंचित अभ्यर्थी को भी इसका लाभ मिला क्योंकि 10 मई तक ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए पोर्टल को फिर से खोला गया था. आयु गणना को लेकर किए गए संशोधन के बाद आवेदनों की तादाद में भी बढ़ोतरी हुई.
संशोधन होने के बाद अभ्यर्थियों के पेरेंट्स 10 मई तक आवेदन का मौका दिया गया, आज यानी 13 माई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई . लॉटरी में सिलेक्टेड अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे. स्कूल की तरफ़ से दस्तावेज़ों की जांच 24 मई तक की जाएगी. 30 मई तक दस्तावेज़ों में करेक्शन भी किया जा सकेगा.