राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है वही मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा ज्यादातर भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। वही 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। वही जयपुर में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी हैै वही सुबह भारी बारिश होने से जगह जगह पर जलभराव हो गया जिससे आमजन को परेशानि का सामना करना पडा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन में भारी बारिश का अर्लट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा ज्यादातर भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश आगामी 48 घंटे के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर से व पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ दौसा जिले में मानसून की मेहरबानी का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को जिलेभर में बूंदों की झड़ी लगी रही। बसवा और रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इससे सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया तथा यातायात भी बाधित हुआ। निचले इलाके व खेत जलमग्न हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, बांसवाडा तथा प्रतापगढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। वही पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश लोहारिया,बांसवाडा में 169 मि.मी. व पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 102 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है| जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार को बसवा में 82 एमएम तथा रामगढ़ पचवारा में शाम पांच बजे तक 63 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नांगल राजावतान 29, बांदीकुई 13, दौसा 17, लवाण 12 एमएम सहित अन्य जगह रिमझिम बारिश हुई। वही मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री बीकानेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया|