तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड से अच्छी खबर आई है। जिन्होंने भी सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने का सपना फरवरी 2023 में संजोया था, वो शनिवार को सच हो गया। बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल-2 के हिंदी, पंजाबी एवं सिंधी विषय के अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा लेवल 2 के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। 26 फरवरी को दूसरी पारी में 3176 पदों पर हिंदी विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा हुई थी। इनमें से 2450 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल चयन हुआ। इस तरह 28 फरवरी को दूसरी पारी में पंजाबी विषय की परीक्षा हुई। जिसके 272 पदों में से 178 पद पर लास्ट सिलेक्शन किया गया। वहीं इसके अलावा शनिवार को सिंधी विषय का रिजल्ट आ गया।
बता दें कि ये भर्ती परीक्षा 1 मार्च को 9 पदों के लिए कराई गई थी। फिलहाल एक ही अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया गया। बोर्ड अध्यक्ष जनरल आलोक राज ने बताया कि लेवल 2 के बचे रहे विषयों का रिजल्ट भी इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड लेवल-2 के सभी विषयों में दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा कर चुका है। हालांकि जो मामले फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन्हें प्रोविजनल लिस्ट में रखा जा रहा है। इन पर कोर्ट के फैसले के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये रही कटऑफ :
शनिवार को जारी हुए रिजल्ट के अनुसार हिंदी विषय में सामान्य की 239.88, ओबीसी की 238.31, ईडब्ल्यूएस की 232.61, एमबीसी की 229.56, एससी की 225.04 और एसटी की 216.41 कट ऑफ रही।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल-1 के 21 हजार पद और लेवल -2 के 27 हजार कुल 48 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी। अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 92.63 फीसदी उपस्थिति रही थी। जबकि लेवल-2 में 93.70 फीसदी उपस्थित रही थी।