भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान के तत्वावधान जयपुर के एक निजी होटल में विश्व मानक दिवस 2024 के उपलक्ष्य में “मानक महोत्सव” का आयोजन किया गया। महोत्सव का विषय, “बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टि: एसडीजी 9 (उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा) का समावेश,” मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण, समावेशी और सतत औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना, और नवाचार को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित था। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सुधीरकुमार बरई, निदेशक, बिट्स पिलानी विशिष्ट अतिथि, कनिका कालिया, निदेशक और प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान, अमित कक्कड़, मुख्य अभियंता, DOITC, राजस्थान सरकार, सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI), डॉ अनंत शर्मा, अध्यक्ष CCI & CANS भी कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उद्घाटन भाषण को संबोधित करते हूए सुधीरकुमार बरई ने कहा की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के महत्वों के साथ साथ उसकी हानियों के बारे में बताया तथा हमारे जीवन में AI किस प्रकार प्रभाव डाल रहा है तथा कुछ क्षत्रों में हमारी कृत्रिम बुद्धिमता को नुकसान पंहुचा रहा है वही उन्होने कहा की हमें अपने राष्ट्रीय मानकों पर गर्व होना चाहिए जो हमारे जीवन को सरल और सुरक्षित बनाते है। उनके सानिध्य में सभी आगंतुकों को गुणवत्ता और मानकीकरण के लिए कटिबद्ध होने हेतु शपथ भी दिलवायी गयी।
BIS राजस्थान निदेशक कनिका कालिया ने संबोधित करते हूए कहा की आज के समय में, बीआईएस सतत विकास लक्ष्य 9 (एसडीजी 9) को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है—ऐसे मानकों को विकसित और प्रोत्साहित करके जो सतत औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करते हैं, नवाचार को बढ़ावा देते हैं, और मजबूत बुनियादी ढांचे का समर्थन करते हैं। निर्माण, विनिर्माण और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बीआईएस मानक यह सुनिश्चित करते हैं कि उद्योग सतत प्रथाओं को अपनाएं, उत्पादकता बढ़ाएं, और सुरक्षित, टिकाऊ बुनियादी ढांचा तैयार करें। वही उन्होने कहा की आगे कहा कि इस मानक महोत्सव को आयोजित करने का मुख्य मंतव्य, मानकीकरण और गुणवत्ता की महत्ता को सभी हितधारकों में संवर्धित करना था ताकि मानकों की भूमिका के प्रति अधिक ध्यानाकर्षित किया जा सके।
डॉ अनंत शर्मा, ने मानकों के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी जाग्रत होने की आवश्तकता पर जोर दिया तथा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की राष्ट्रीय मानकीकरण में महती भूमिका की सराहना की। वही सुरेश अग्रवाल, ने इंडस्ट्रीज में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की महत्वता पर प्रकाश डाला। महोत्सव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांसखोह (जयपुर) ने मानक क्लब के छात्रों के द्वारा नाटक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए जागरूक रहने के सन्देश दिया। तकनीकी सत्र में प्रमुख वक्ताओं अमित कक्कड़, मुख्य अभियंता, DOITC, राजस्थान सरकार, ने ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में अंतर करते हुए मशीन लर्निंग एवं AI सॉफ्टवेयर का विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसडीजी-9 के लक्ष्यों को अर्जित करने में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भारतीय मानक ब्यूरो, मेसर्स जे के टायर, मेसर्स निंबस पाइप्स, डॉ बी लाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर के प्रतिभागियों ने भी अपने तकनीकी प्रेजेंटेशन दिए।
महोत्सव में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदा की तरफ से एक योग सेशन भी रखा गया। महोत्सव में कुल 112 प्रतिभागियों को जिनमें सरकारी अधिकारी, मानक क्लब मेंटर्स, रिसोर्स पर्सन, उपभोक्ता संगठनों और बीआईएस लाइसेंस धारकों इत्यादि को मानकीकरण और गुणवत्ता संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस कॉन्क्लेव में 250 से अधिक हितधारक, जिनमें प्रमुख उद्योगपति, बीआईएस लाइसेंस धारक, उद्योग संघों के प्रतिनिधि, बीआईएस की साझेदारप्रयोगशालाएं, उपभोक्ता संगठन, बीआईएस मानक क्लब के मेंटर्स और सदस्य इत्यादि ने भाग लिया।