राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी के सीके बिरला और मोनीलेक हॉस्पिटल में बम की सूचना मिलने पर पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है बम स्क्वायड भी मौजूद है। अस्पताल से मरीजों को बाहर निकालकर जांच की जा रही है। धमकी रविवार सुबह 8 बजे मेल के द्वारा दी गई है।
जयपुर के दो बडे अस्पतालों को रविवार सुबह 8 बजे एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ जिसमें लिखा है की हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद की पहचान 'लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट' के रूप में उजागर किया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। वही मोनिलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर (जयपुर) के सेक्टर 4 में स्थित है और सीके बिरला हॉस्पिटल गोपालपुरा मोड़ (जयपुर) पर त्रिवेणी फ्लाई ओवर के पास शांति नगर में है।
जयपुर के दो बडे अस्पतालों को धमकी मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- हॉस्पिटल्स से अभी जानकारी मिली है। इसके बाद में एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को भेजा गया है। दोनों ही अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है।
सुबह सबसे पहले 8 बजे मोनिलेक हॉस्पिटल से पुलिस को मेल के बारे में सूचना मिली। पुलिस की टीम मोनिलेक हॉस्पिटल पहुंच गई। एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ता ने सर्च अभियान शुरू किया है। इसे दौरान 9 बजे सीके बिरला से भी सूचना मिली। इसके बाद मोनिलेक हॉस्पिटल से करीब 10.30 बजे ईआरटी टीम सीके बिरला हॉस्पिटल पहुंची। यहां भी सर्च चल रहा है। दोनों ही राजधानी के बड़े अस्पताल हैं जहां बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे। अस्पताल को खाली कराकर उसकी जांच की जा रही है।
देश के अलग अलग राज्यों में लगातार पिछले कुछ महीनों से धमकियां मिल रही है। सबसे पहले दिल्ली और एनसीआर के कई बड़े स्कूलों में बम होने की अफवाह फैलाई गई थी। इसके बाद मुंबई में बेस्ट की बसों में बम होने का ईमेल सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया था। वही जयपुर में भी तीन महीने पहले स्कुलों को बम से उडानें की धमकी मिली थी। पुलिस ने तमाम स्कूलों की जांच की थी। कहीं से भी किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं मिली थी। वही जयपुर सहित देश के कई एयरपोर्ट को भी बम से उडानें की धमकी मिली थी। पिछले कुछ समय से मेल के द्वारा धमकी देने की घटनाए लगातार सामने आरही है।