पानी कुदरत की देन है और इस देन के साथ ही अब लोग फर्जीवाड़ा करने लगे हैं, लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे ही लोगों पर अब भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान की टीम सख्ती करती हुई नजर आ रही है, भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान की टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार घनौली गांव मेंस्थित एलीवेट बेवरैजेज नामक बॉटल बंद पानी की कं पनी पर छापेमारी की कार्यवाही की गई, इस दौरान यह फैक्ट्री भारतीय मानक ब्यूरो के वैध लाइसेंस के बिना बॉटल बंद पानी का उत्पादन करती हुई पाई गई,
भारतीय मानक ब्यूरो की टीम की तरफ से संयुक्त निदेशक पूनम चौधरी एवं सचिन गुप्ता, उपनिदेशक मौजूद थे, इस कार्रवाई के दौरान फ़र्ज़ी ISI मार्क वाली 5000 पानी की बॉटलें जप्त की गई,
भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान की निदेशक एवं प्रमुख कनिका कालिया ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गूगल प्लेस्टोर एवं एप स्टोर पर BIS Care एप भी लॉन्च किया गया है, जिससे ग्राहक स्वयं ही न के वल ISI एवं रजिस्ट्रेशन मार्क के विवरण को सत्यापित कर सकते हैं बल्कि BIS हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर HUID संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते हैं , इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है