देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस दौरान अब धोनी एसबीआई की योजनाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी देते हुए नज़र आएंगे।
बैंक की ओर से इस संबंध में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर धोनी विभिन्न विपणन और प्रचार अभियानों में अहम भूमिका निभाएंगे। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि हमें एमएस धोनी को एसबीआई के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि धोनी का एसबीआई के साथ जुड़ना हमारे ब्रांड को एक नया अवतार देगा। यह फैसला साझेदारी, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की प्रतिबद्धता को मजबूती देना है।