बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि के संबंध में एक अहम सूचना जारी हुई है। सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल यानी CSBC की ओर से रद्द हुई परीक्षा का आयोजन जल्द ही संभव है।
बताया जा रहा है कि CSBC आगामी कुछ दिनों में ही एग्जाम के लिए शेड्यूल भी जारी कर देगा। वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नवंबर के महीने में हो सकती है।
अब चूंकि इस संबंध में CSBC की ओर से कोई सूचना जारी नहीं हुई तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करते रहें। जिससे उन्हें ताजा सूचना मिल सके, आप बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जा कर देख सकते हैं।