हमारे हिंदू धर्म में कहा जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन कई बार यह रिश्ता बीच में ही टूट जाता है। कभी पत्नी की बेवफाई तो कभी पति के कारण ऐसा होता है।
थोड़े दिन पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य और उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का। दोनों के बीच की लड़ाई लंबे समय तक लोगों के चर्चा का विषय बनी रही। अब एक बार फिर आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य से मिलता-जुलता मामला सामने आया है झारखंड के गोड्डा से।
Read More >>> BJP ने इस पोस्टर के जरिए राहुल गाँधी को बताया दस सिर का रावण
यहाँ एक पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। यहां एक पिज्जा बॉय ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। उसने बैंक से लोन लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया, लेकिन अब जॉब लगते ही उसकी पत्नी किसी और के साथ फरार हो गई और उसके हिस्से में आ गया है वो लोन जो उसने अपनी पत्नी की एजुकेशन के लिए लिया था। टिंकू यादव पिज्जा डिलीवरी का काम करता है। कुछ साल पहले टिंकू की शादी प्रिया नाम की लड़की से हुई थी। प्रिया पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी।
Also Read >>> मेरा राजस्थान आने का कोई मन नहीं, मैं दिल्ली में ही खुश
उसने शादी के बाद टिंकू से पढ़ाई की इच्छा जाहिर की। टिंकू के पास उतने पैसे नहीं थे कि पत्नी को पढ़ा-लिखा सके, लेकिन पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए टिंकू ने बैंक से लोन लिया और फिर प्रिया का दाखिला एक नर्सिंग कॉलेज में करवा दिया। कुछ समय पहले प्रिया का कोर्स कंप्लीट हुआ तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली फरार हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, पत्नी प्रिया कुमारी 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहां कोर्ट मैरिज भी कर ली। वही टिंकू ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।