बीते दो सप्ताह से मौसम लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जहां पश्चिमी विक्षोभ ने लोगों को गर्मी से राहत दी थी तो वहीं मई से पहले सप्ताह से ही प्रचंड गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे, इस दौरान कई जिलों में दिन का तापमान जहां 45 डिग्री के पार पहुंच चुका था तो वहीं लू के थपेड़ों ने जनजीवन को बेहाल कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर आएगी...
राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से जहां गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था तो वहीं शुक्रवार शाम होते होते राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए एक नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते शाम को धूलभरी आंधी के साथ ही बारिश ने गर्मी को धो दिया, मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में तेज आंधी-बारिश दर्ज की गई है, राज्य में सर्वाधिक बारिश गोगुंदा, उदयपुर में 75 मिमी ( MM ) दर्ज की गई है
बीते दिन जहां कुछ हिस्सों में बारिश ने राहत दी तो वहीं धूलभरी आंधी के चलते अधिकतर जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं मौसम विभाग के अनुसार तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश आज भी बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद दर्ज होने की प्रबल संभावना है, इस दौरान कहीं-कहीं तेज आंधी, हवाएं 40-50 Kmph तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि व वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 4 दिनों तक बना रहने की संभावना है, इस दौरान आंधी और बारिश की गतिविधियां 14 मई तक दर्ज होने की संभावना है, इसके प्रभाव से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने के आसार है