राजस्थान में 14 से लेकर 24 दिसंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन होना है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो सकती है। लेकिन अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसी को लेकर छात्र और अभिवावक इस बात को लेकर संशय में हैं कि कब से सर्दियों की छुट्टी होने वाली है।
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश पर बयान दे चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्होने कहा था की इस बार प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां देरी से होगी। शिक्षा मंत्री का मानना है कि पिछले कई सालों से छुट्टियां सर्दी की शुरुआत में ही घोषित हो जाती है, जिसके बाद ठंड के कारण इसे आगे बढ़ा दिया जाता है। जिसे बच्चों के पढ़ाई का नुकसान होता है। इसलिए इस बार सर्दियों की छुट्टी थोड़ी देर से ही होगी। वही शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। लेकिन परीक्षा की तारीखों के बदलाव के बाद इस पर संशय बना हुआ है।
राजस्थान में शिक्षक संगठनों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षा कराने पर आपत्ति जताई थी। परीक्षा की तारीखें तो बदल दी गईं, लेकिन छुट्टियों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं आई। बता दें कि 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:15 बजे से 4:15 बजे तक होगी। दरअसल, राजस्थान में अर्धवार्षिक परीक्षाएं थोड़ी देर से शुरू हो रही है। जो परीक्षा पहले या दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाया करती थीं, इस बार उन परीक्षा की तारीखे आगे बढ़ा दी गई है। इस बार परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगी। इसी को लेकर शिक्षक संगठन नाराज है।