राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला शाखा जयपुर शहरी एवं एसएमएस द्वारा एसएमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट नंबर 3 पर धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व तिलक चंद शर्मा आनंद सुरा, गोविंद शर्मा एवं आशीष शर्मा ने किया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष आनंद सुरा ने बताया कि फार्मासिस्ट संवर्ग अपनी 07 सूत्रीय मांगों, जिसमें नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न भत्ते (मैस भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता), 11 वर्षों से लंबित वेतन विसंगति दूर कर फार्मासिस्ट का एंट्री लेवल ग्रेड पे एल–11, फार्मासिस्ट ग्रेड–प्रथम की ग्रेड पे एल–12, अधीक्षक फार्मासिस्ट की ग्रेड पे एल–14 करने, फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम का पदनाम परिवर्तन कर क्रमश: फार्मेसी ऑफिसर एवं सीनियर फार्मेसी ऑफिसर करने, वर्ष 2021–22 से कुल 817 पदों पर 31 अगस्त 2023 तक डीपीसी करके पदस्थापन देने, फार्मासिस्ट भर्ती 2023 को पूरा कर आचार संहिता से पूर्व नियुक्ति देने, सभी डीडीसी पर संविदा फार्मासिस्ट, हेल्पर तथा मशीन विद मैन की नियुक्ति करने तथा उन्हें संविदा सेवा नियम 2022 के तहत सम्मानजनक वेतन देने, ऑफलाइन रिकॉर्ड बंद कर केवल ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण के आदेश जारी करने* आदि को लेकर संघर्षरत है। फार्मासिस्ट संघ ने चिकित्सा विभाग को चेतावनी दी है, यदि 15 सितंबर 2023 तक मांगे नहीं मानी जाती है, तो मजबूरन फार्मासिस्ट को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।