मानसून के प्रवेश के साथ ही राजस्थान में बारिश का जो दौर शुरू हुआ था वो करीब दो सप्ताह तक चला, इस दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भारी तो कहीं कहीं अति भारी बारिश भी दर्ज की गई, लेकिन अब मानसून की गतिविधियों में थोड़ी कमी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है, अगले दिन दिनों तक जहां प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है तो वहीं कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है
मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है, इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है, आज 10 जुलाई को उदयपुर संभाग में व 11 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है, 11-15 जुलाई केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में 11-12 जुलाई को अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph चलने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 जुलाई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है