द नगरी न्यूज़ डेस्क : प्रदेश में इस साल मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है, कहीं मध्यम तो कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश जमकर लोगों को भिगो रही है, बीते दिन भी प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मानसून की बारिश ने लोगों को जमकर भिगोया, वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का असर मिलाजुला रहने की संभावना है, इस दौरान कहीं बारिश भिगोएगी तो कहीं मौसम शुष्क भी बना रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है
मौसम विभाग के अनुसार आज मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से उत्तर में शिफ्ट हो गई है तथा अमृतसर, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है, आज राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है। आज जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है, 16 जुलाई से पूर्वी राज के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश तथा जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है