दिवाली के बाद अब प्रदेश में गुलाबी सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम को गिरता हुआ तापमान अब लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में जहां अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है तो वहीं 27 नवम्बर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश सर्दी में और बढ़ोतरी करती हुई नजर आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क करने संभावना जताई है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 27 नवम्बर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 नवम्बर के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के बाद सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी। इस दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में कोहरा छाने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार नवम्बर महीने में प्रदेश में तापमान मिला जुला दर्ज होने की संभावना है, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने के साथ ही कड़ाके की सर्दी लोगों को सताती हुई नजर आएगी। इस दौरान जहां रात का तापमान करीब 8 से 10 डिग्री तक जाने की संभावना है तो वहीं दिन का तापमान भी करीब 18 से 22 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है।