विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में लगातार कार्रवाई चल रही है। इसके तहत गुरुवार रात कोटा में 10 करोड़ का गोल्ड पकड़ा गया है। टीम तीन यात्रियों का दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से पीछा कर रही थी। कोटा आने पर पूछताछ की और बैग खंगाला तो भारी मात्रा में गोल्ड की ज्वेलरी और कैश मिला है।
मामला कोटा स्टेशन में गुरुवार रात 10 बजे का है। इनके पास से टीम ने 26 लाख कैश भी बरामद किया है। तीनों यात्री जब सामान के बारे में जानकारी नहीं दे पाए तो इनकम टैक्स विभाग की टीम को बुला उनके हवाले कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि कोटा मंडल स्टेशन में आरपीएफ की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।