राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटर्स के लिए दिया जाने वाला सुन्दर कांति जोशी अवार्ड इस वर्ष सीनियर वर्ग में ज्योति चौधरी और सब जूनियर वर्ग में वृंदा शर्मा को दिया जाएगा, रविवार को अशोक क्लब में आयोजित चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया, क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी खिलाड़ी विपिन जोशी ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान की क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला खिलाड़ी के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत की गई है
क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी ने बताया कि पुरस्कारों के चयन के लिए बनाए तटस्थ चयन पैनल में पूर्व रणजी क्रिकेटर और आरसीए के चयनकर्ता देवेंद्र पाल सिंह तथा पूर्व क्रिकेटर योगेश माथुर के साथ महिला क्रिकेटर भारती वर्मा, रेखा शर्मा और अंजुुलता शर्मा शामिल हैं, चयन समिति के अध्यक्ष योगेश माथुर ने बताया कि राजस्थान में महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन के लिए यह पुरस्कार जयपुर के जोशी परिवार द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें 6 रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर शामिल हैं
माथुर ने बताया कि सीनियर वर्ग में विकेटकीपर बल्लेबाज ज्योति चौधरी ने इस वर्ष बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में कुल 369 रन बनाए और विकेट के पीछे उम्दा प्रदर्शन करते हुए 41 शिकार किये, सब जूनियर वर्ग में पुरस्कार के लिए चुनी गई वृंदा शर्मा ने 209 रन के साथ चार विकेट हासिल किए, माथुर ने बताया जूनियर वर्ग में इस बार यह पुरस्कार किसी को नहीं दिया गया है, जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सिद्धि शर्मा का रहा लेकिन उन्हें पिछली बार यह पुरस्कार दिया जा चुका है। इसके अलावा इस वर्ग में कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं रही
क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक जोशी के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रैल को श्रीमती सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा, इसके साथ ही माथुर ने बताया कि 70 के दशक में भारतीय टीम में खेली राजस्थान की सीता भार्गव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा