कई बार मजाक मजाक मे किया मजाक भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है। असम मे एक युवक को उसके दोस्तों ने मजाक मे कहा था कि ट्रेन को हाथ देकर रोको और उसने आ रही ट्रेन के आगे हाथ आगे कर दिया।
ट्रेन की चपेट मे आने से उसके हाथ का पंजा कट गया। युवक को लहुलुहान हालत मे अस्पताल लाया गया। हादसे मे घायल असम निवासी 22 वर्षीय बाली को अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
जहां उसने बताया कि उसने उसके दोस्तों के कहने पर चलती ट्रेन के आगे हाथ किया था। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है।