राजस्थान ( Rajasthan ) में गर्मी ने देरी से दस्तक दी है, लेकिन जब दी है तो लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं, बीते दो सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था तो वहीं दो दिन से कुछ हिस्सों में बदले मौसम के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance ) के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर से मौसम साफ होने के साथ ही अब गर्मी ने फिर से सताना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 मई से फिर से हीट वेव ( Heat Wave ) की चेतावनी जारी की है
मौसम विभाग की ओर से हालांकि 15 मई से फिर से भीषण गर्मी का सितम की चेतावनी जारी की गई है, लेकिन इससे पहले आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी लोगों को राहत दे सकती है, मौसम विभाग के अनुसार आज भी जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है, आंधी बारिश की गतिविधियां 13-14 मई को दोपहर बाद उदयपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं दर्ज होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक जहां कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है तो वहीं 15 मई से फिर से मौसम शुष्क होने के साथ ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू करेगी, 15 मई से पश्चिमी राजस्थान में एक नया हीटवेव/लू का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 72 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की प्रबल संभावना है