प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश की बूंदें लोगों को राहत दे रही थी, पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन से ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ के चलते आए दिन राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई, तो वहीं अब राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी गई है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में भीषण गर्मी जहां लोगों को जमकर सताएगी तो वहीं हीटवेव लोगों को झुलसाती हुई नजर आएगी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस समय मौसम पूरी तरह से साफ बना हुआ है, जिसके चलते आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है, इसके साथ ही 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है, जिला वार हीट वेव चेतावनी भी है
पिछले एक दशक की अगर बात की जाए तो अप्रैल का महीना सबसे ठंडा दर्ज किया गया, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से कम दर्ज किया गया, लेकिन 5 मई से एक बार फिर से प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, इसके साथ ही 7 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है, वहीं 8 मई से जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है
5 मई से मौसम बदलने के साथ ही अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, इस दौरान दिन के तापमान में करीब करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है, वहीं प्रदेश के करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक दर्ज होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है