राजस्थान में लहंगा, लुगड़ी और माथे तक घुंघट डाले महिलाओं की अब तक एक पहचान होती थी घर का काम करना और घर की चारदीवारी के अंदर रहना। लेकिन अब यह पहचान बदल रही है जब रस्साकशी में जोर आजमाइश करती राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की आमेर और सांगानेर तहसील की महिला खिलाड़ी खेलों की दुनिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। जिससे इन खेलों के प्रति महिलाओं में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही नहीं, इनके अलावा प्रदेश के बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी बढ़ चढ़ कर इन खेलों में भागीदारी कर रहे हैं।
राज्य में शुक्रवार से राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का जिला स्तरीय पर आयोजन हुआ। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर विधायक अमीन कागजी ने ध्वजारोहण कर इन खेलों का उद्घाटन किया। इस बीच अलग-अलग तहसील और निगमों की टीमों ने मार्च पास्ट भी किया। जिला स्तर पर 6 सितंबर तक अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विधायक अमीन कागजी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ओलंपिक खेलों की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलो के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने की एक अच्छी शुरुआत की है। जिसमें बच्चे, महिलाएं, नौजवान और बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं।
पंचायत और ब्लॉक पर खेलों का आयोजन होने के बाद शुक्रवार से जिला स्तर पर ओलंपिक खेल शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहले कभी इस तरह के खेल नहीं हुए हैं। लेकिन इस योजना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बच्चों और युवाओं का टैलेंट सबके सामने आ रहा है। इसके साथ ही इन खेलों से जिला स्तर से राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलेगा। इस दौरान रस्साकशी के उद्घाटन मैच को देखने के बाद उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं में खेलों के प्रति इतना उत्साह है कि पारंपरिक परिधानों को पहनकर भी खेल के मैदान में उतर रहे हैं। यही नहीं, ये खेल हमेशा मन, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखता है।
आपको बता दें कि पहले 5 से 10 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर, इसके बाद 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर और 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जिला स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा। आखिर में 15 सितंबर से 18 सितंबर तक है राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन होगा। पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर होने वाले इन खेलों में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग) और शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग) सहित एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता होगी।