द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान में मानसून के आगमन के कुछ ही दिनों में राजस्थान में पूरी तरह से मानसून सक्रिय हो चुका है, और मानसून की बारिश अब राजस्थान के करीब सभी हिस्सों में जमकर बरस रही है, बीते दिन भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में करीब 1 घंटे तक हुई बारिश के चलते गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली, तो वहीं अब आने वाले 48 घंटों में मौसम विभाग ने कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान के उदयपुर , अजमेर , कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बाड़ी ,धौलपुर में 124mm व पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 45 mm बारिश दर्ज की गई है, पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री श्रीगंगानगर था सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री संगरिया ,हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया
मौसम विभाग ने आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है, आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर , कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है, आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश तथा कहीं कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है एवं पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों हलके से मध्यम बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसा आज 30 जून को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर,कोटा व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, बारिश व कहीं-कहीं वज्रपात होने व उदयपुर,कोटा व भरतपुर संभाग एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है