हरियाली तीज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के एक पेड़ मां के नाम-आओ बनाएं हरियालों राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए जिले में एक दिन में एक साथ 3 लाख से अधिक पौधों का रोपण कर ’’हरियालों फलौदी’’ का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री व फलोदी जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में जिलेवासियों के साथ पौधारोपण करते हुए पौधों की अहमियत के बारे में जागरूक किया।
जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने वृक्षारोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी रोड मैप तय किया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में शुरू से ही प्रकृति को पूजने की परंपरा है प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसका संरक्षण करें जिससे प्रकृति हम सब पर मेहरबान रहे। ग्रीष्म ऋतु में जिले के बढ़े हुए तापमान को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि तापमान कम करने के लिए एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधारोपण करना हैं। उन्होंने कहा कि एक पेड़ एक से चार डिग्री तक तापमान कम करता हैं। एक पेड़ 30 लाख रुपए से अधिक की ऑक्सीजन, एक दिन में 239 लीटर ऑक्सीजन,3500 लीटर बरसात का पानी देता हैं। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण को कम करता हैं।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के सरंक्षण के लिए भी पौधारोपण अति आवश्यक हैं। पेड़ो का बारिश करवाने में महत्वपूर्ण योगदान हैं अगर पेड़ नहीं होंगे तब बारिश भी नहीं होगी। बारिश नहीं होने से पीने के लिए पानी व खेती करने के लिए पानी नहीं मिलेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर एच.एल अटल ने पूरे जिले में चल रहें महा वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 13 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध 7 लाख से अधिक वृक्ष लगाये जा चुके हैं तथा बुधवार 7 अगस्त को एक साथ 3 लाख से अधिक वृक्ष पूरे जिले में लगाए गए हैं।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान ऐप पर जियो टैगिंग करने वाले वृक्ष प्रेमियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को अधिकाधिक पौधारोपण करने तथा पेड़ बनने तक सरंक्षण करने की शपथ दिलाई।इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई,पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया, वृक्षारोपण महाभियान के ब्रांड एंबेसडर निर्मल गहलोत, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया।