संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा- नागौर के तत्वावधान में रविवार 24 दिसंबर को सम्मान समारोह आयोजित होगा। माली सैनी समाज का यह राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संस्थान अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की अध्यक्षता में होगा। जिसमें अनेक शिक्षाविद् व जनप्रतिनिधियों का मंचस्थ अतिथियों के रूप में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा मार्गदर्शन दिया जायेगा। अमरपुरा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 705 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के निमित्त तैयारियां अंतिम चरण में है। इस कार्यक्रम में संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली प्रतिभा मंजूषा 2023 का भी विमोचन किया जाएगा। इसमें 705 से अधिक प्रतिभाओं का चित्र सहित नाम, माता पिता का नाम, गोत्र, संपर्क सूत्र, निवास स्थान, अंक या योग्यता सहित संपूर्ण विवरण होगा। साथ ही प्रतिभा मंजूषा में राज्य के समाज के विशिष्ट बंधुओं का भी विवरण प्रकाशित किया जाएगा। इसमें टाइम के गुजरात हेड सतीश टाक, जयपुर के लेखक व शिक्षाविद डॉ ए के राजोरिया, झालावाड़ के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद सुमन, अजमेर के प्रदीप कच्छावा, हेमेंद्र सिंगोदिया, बाड़मेर की समाज सेविका लता कच्छावा, नन्हे स्टार जोधपुर के सिद्धार्थ सोलंकी, डीडवाना के सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल तुनवाल, पोकरण के हंसराज सोलंकी शामिल है।
कार्यालय व्यवस्था के प्रभारी टीकमचंद कच्छावा ने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व अतिथियों के निमित्त सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, हनुमान बाग नागौर में आवास व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही मिर्धा कालेज के पीछे स्थित संत लिखमीदास महाराज परिसर के ज्योतिबा फूले छात्रावास में भी समाज बंधुओं के निमित्त आवास व्यवस्था की गई है। इस आवास व्यवस्था के निमित्त संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेंद्र सोलंकी, माली संस्थान के सचिव मनीष कच्छावा, सह सचिव देवकिशन सोलंकी, सुरेश सोलंकी, रूपचंद देवड़ा को दायित्व सौंपा गया है।
इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 705 प्रतिभाओं तथा राजकीय सेवा में चयनित, विभिन्न खेल गतिविधियों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले समाज बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कक्षा 10 में 118, 12वीं कक्षा के कला व वाणिज्य वर्ग में 105, 12वीं कक्षा के विज्ञान कृषि व तकनीकी वर्ग में 32 विद्यार्थी शामिल है। इसी प्रकार स्नातक के कला व वाणिज्य वर्ग में 21 तथा विज्ञान वर्ग में 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। अधिस्नातक में कला व वाणिज्य संख्या में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले 9 तथा विज्ञान, तकनीकी वर्ग में 11 विद्यार्थी शामिल है। कार्यक्रम में केंद्र, राज्य सरकार व विभिन्न बोर्डों में चयनित होने वाले 278 तथा खेल गतिविधियों में 20 तथा सामाजिक कार्य व विभागीय उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित होने वाले 41 समाज बंधुओं के साथ-साथ नेट, नीट आदि में प्रतिभा रखने वाले 41 विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम में सम्मानित होंगे।