मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने पदभार संभालते ही कुछ जरुरी फैसले लिए है। जिसमें धार्मिक या सार्वजनिक स्थानों पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों को हटाए जाने के निर्देश दिए है और साथ ही खुले में मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने समेत कई अहेम आदेश जारी किए गए है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया मांस और मछली के विक्रय पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा,जो 15 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगा। डॉ यादव ने कहा कि इसके लिए खाघ, पुलिस और नगरीय निकाय विभाग का सयुंक्त अभियान चलाया जाएगा और लाउडस्पीकर और डीजे के माध्यम से ध्वनि को रोकने के लिए ध्वनि प्रदुषण की जांच व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने कहा था कि मुझे मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी आलाकमान का आभारी हूं और मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। यह बीजेपी का चरित्र है जो मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा किया और मध्यप्रदेश की जनता के लिए मुझे काम करने का अवसर दिया।
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मतदान से तीन दिन पहले मंच से खुली चेतावनी देते हुए कहा कि साल 2018 में कांग्रेस की सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर के लाउडस्पीकर बंद कर दिए थे और उन्होंने इस मामले में कांग्रेस नेताओं को जमीन में गाड़ने तक की धमकी दे डाली थी। मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही मंत्रिपरिषद की बैठक ली। जिसमें डॉ मोहन यादव के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला और राज्य की मुख्य सचिव वीरा राणा और कई आला अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।