राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा पेश करने की सख्त हिदायत के बाद भी आखिरकार सरकारी कर्मचारी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, बात की जाए राजस्थान के सभी गजेटेड, नोन गजेटेड अफसर कर्मचारियों को 2023 की अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन अपलोड करना था, लेकिन करीब 2 लाख 80 हजार सरकारी कर्मचारियों ने आदेशों की अनदेखी कर अचल सम्पत्ति का ब्यौरा अपलोड नहीं किया है
आपको बता दें की 2023 की अचल सम्पत्ति का ब्यौरा पेश करने की तिथि निकल जाने के बाद भी 2 बार इसकी तिथि बढ़ाई जा चुकी है, इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 थी, फिर इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 किया गया, लेकिन फिर भी 10 लाख 11 हजार 108 कर्मचारियों में से 2 लाख 78 हजार 621 ने ब्योरा सरकार को बताया ही नहीं, इनमें से गजेटेड अफसरों की संख्या ही करीब 34 हजार के पास है, और ये वो गजेटेड अफसर हैं जिनके पास अपने अधीन काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की जानकारी अपलोड करवाने की जिम्मेदारी है
गजेटेड अफसरों की संख्या जहां करीब 34 हजार है तो वहीं नॉन गजेटेड अफसरों की संख्या करीब 2 लाख 45 हजार के पास है, जिन्होंने अभी तक अपनी अचल सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है, इससे सीधा सीधा असर उनकी एसीआर ( ACR ) पर पड़ सकता है, सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा एक सॉफ्टवेयर मॉड्यूल पर अपलोड करना था
सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा देना क्यों आवश्यक इसको इस प्रकार समझ सकते हैं, पिछले 1 साल में सरकारी कर्मचारी द्वारा नई खरीदी अचल सम्पत्ति सहित पूरी सम्पत्ति का ब्यौरा और उसका बाजार मूल्य दस्तावेज सहित अपलोड करना होता है, इससे पता लगे कि कर्मचारी ने 1 साल में अचल संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी की, सरकारी कार्मिक के पास एक से अधिक अचल संपत्ति होने पर प्रत्येक को अलग-अलग ब्यौरा देना भी अनिवार्य रखा गया है
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही उन पर ही भारी पड़ सकती है, अचल सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर ऐसे सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति पर विचार नहीं होगा, हर सरकारी कर्मचारी को अचल संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य रखा गया है
सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था, उसको भरने में विलंब के कारण अब उसकी तिथि बढ़ा कर 31 मई 2024 कर दी है, लेकिन अंचल संपत्ति की जानकारी देने की तिथि खत्म हो चुकी