विधानसभा सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जयपुर में सतरंगी सप्ताह के छठे दिन महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित हजारों महिलाओं ने आमजन को मतदान का संदेश दिया।
वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी थीम पर आयोजित महिला रंगोली एवं महिला मार्च कार्यक्रम में जिला स्वीप आइकॉन वाणी पांडे, तपस्वी शर्मा, अक्षय भटनागर ने भी अपने संबोधन एवं प्रस्तुतियों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने मौके पर मौजूद हजारों महिलाओं एवं प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलवाई। आशा सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ियों ने इस मौके पर मतदाता जागरूकता संदेशों पर आधारित रंगोली सजाई एवं इसके बाद हजारों प्रतिभागियों के साथ मतदाता प्रेरक नारे लगाते हुए मार्च निकाला।
कार्यक्रम के समापन स्थल पर स्कूली छात्राओं ने मैं भारत हूं सहित अन्य प्रेरक गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डॉ. शिल्पा सिंह ने प्रतिभागियों से 25 नवंबर को मतदान करने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने का आह्वान किया। इस दौरान जिला स्वीप टीम ने केवाईसी, सी-विजिल, वीएचए एवं सक्षम एप की भी जानकारी दी।