जिले के निकटवर्ती वारिसपुरा से देरवाला में लोकार्पण और सम्मान समारोह में जाते हुए सड़क सुरक्षा मंत्री बिजेंद्र ओला के काफिले की गाड़ियों से इस तरह नीचे रोड पर गिरे स्कूली बच्चे। उक्त यह घटना आज बुधवार दोपहर 11 बजे के करीब की है। देखने मे आया कि प्रशासन की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा नियम भी हुए हवा हवाई होते हुए नजर आये।