द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान के बीकानेर जिले में देर रात हुए भीषण सडक हादसे में एक ही परीवार के 6 लोगो की मौेत हो गई। घटना बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार पंजाब के डबवाली से बीकानेर जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें सभी कार सवार लोगो की मौत हो गई।
महाजन एसएचओ कश्यप सिंह ने बताया की डबवाली से कार में महिलाओं और बच्चों समेत छह लोग बीकानेर जा रहे थे। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई। कार को काटकर बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला गया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
वही देर रात हुए हादसे में हरियाणा के डबवाली का पूरा परिवार खत्म हो गया। मरने वालों में नीरज कुमार, सुनयना, नीरज के पिता शिव कुमार, मां आरती, बेटा डूग्गू, बेटी भूमिका शामिल हैं।
राजस्थान सरकार मे कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बीकानेर जिले में देर रात हुए भीषण सडक हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को अपार दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।