कोटा को पर्यटन की दृष्टि से देश के मानचित्र पर उभारने की कवायद के रूप में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय कोटा महोत्सव का आज गणपति वंदना के साथ ही विधिवत रूप से आगाज हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने खड़े गणेश जी मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की और उसके साथ ही कोटा महोत्सव का शुभारंभ हो गया
गणपति वंदना के समय राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर विधायक संदीप शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन व्यापार संघ से जुड़े क्रांति जैन अशोक माहेश्वरी और जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी व एसपी डॉक्टर अमृता दूहन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कोटा महोत्सव के दौरान अगले तीन दिन तक कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर सभी लोगों की एंट्री निशुल्क रहेगी। तीन दिनों तक कोटा चंबल रिवर फ्रंट और विजय श्री रंगमंच पर कई तरह के सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम होंगे, मैथिली ठाकुर की संगीतमय प्रस्तुति होगी। फैशन शो, फिल्म फेस्ट, पतंगबाजी, मूंछ व साफा प्रतियोगिताएं, चंबल आरती और दीपदान जैसे आयोजन किए जाएंगे
गणेश वंदना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आने वाले समय में कोटा का रिवर फ्रंट शादियों और इवेंट का बहुत बड़ा स्पॉट बनने जा रहा है। जल्द ही मुकुंदरा में और टाइगर लाए जाएंगे इसके साथ ही मुकुंदरा और रामगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों से पूरी तरह आबाद होगा और जंगल और जल सफारी का ऐसा अंगूठा संगम होगा जो देश के किसी भी शहर में नहीं है। हाडोती में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बूंदी जल्द ही एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के रूप में बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है। कोटा के उद्यमियों को भी नवाचार कर कोटा और बूंदी को एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के रूप में एक बड़ा हब बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।