भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया, मुख्य अतिथियों में मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र मोहन माथुर, अध्यक्ष, जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, उपस्थित थे, कनिका कालिया, प्रमुख एवं निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो (जयपुर शाखा कार्यालय), ने श्रोताओं को संबोधित किया और उन्हें आईएसआई मानक गुणवत्ता वाले उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम के दौरान, “प्लाइवुड प्रोडक्ट” विषय पर मानक मंथन पर तकनीकी सत्र भी हुआ, जहां प्रमुख वक्ताओं में दीपक श्रीवास्तव, वैज्ञानिक अधिकारी, एनटीएच, जयपुर और मोहित मीना, उप-निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो ने अपने मूल्यवान विचारों को साझा किया, कार्यक्रम के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हाल ही में चलाए जा रहे ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान देने वाले गैर सरकारी संगठनों और उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया
हाल ही के वर्षों में भारतीय मानक ब्यूरो ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को अपनाते हुए अपने कार्य क्षेत्रों जैसे मानकीकरण, कन्फर्मिटी असेसमेंट, प्रयोगशाला प्रबंधन, हॉलमार्किंग इत्यादि को ऑनलाइन संचालित कर दिया है, www.manakonline.in, एक एकीकृत पोर्टल है जो हर एक गतिविधि की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करता है तथा bis care app उपभोक्ताओं को आई.एस.आई. मार्क, हॉलमार्क इत्यादि के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करता है
प्रमुख एवं निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो (जयपुर शाखा कार्यालय) कनिका कालिया ने बताया कि नये मानकों के निर्धारण एवं पुनरीक्षण हेतु, मानक मंथन के द्वारा स्टेकहोल्डरों के बीच मानकों के मसौदे पर विचार-विमर्श करने की प्रक्रिया परिकल्पित कर दी गई है, मानकों के प्रति, तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु तकनीकी शिक्षा संस्थानों जैसे-आईआईटी, एनआईटी इत्यादि में चेयर ऑफ स्टैंडर्डाइजेशन की स्थापना आवश्यक शोध कार्य करने हेतु कर दी गई है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को गुणवत्ता के विमर्श से जोड़ने के प्रयास में माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में स्टेण्डर्स क्लब का गठन किया गया है, राजस्थान में 600 से ज्यादा क्लब्स का गठन हो चुका है और 12,000 से ज्यादा छात्र इससे जुड़ चुके हैं
प्रमुख एवं निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो (जयपुर शाखा कार्यालय) कनिका कालिया ने बताया कि इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और लघु तथा सूक्ष्म उद्योगों से जुड़े लोगों के लिए प्रयोगशालाओं तथा उद्योगिक निकायों में एक्स्पोजर विजिट भी आयोजित की जा रही हैं। भारतीय मानक ब्यूरो लगातार गुणवत्तापूर्ण देश की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है एवं आगे भी इस प्रयास को सफल बनाने के लिए उद्योग, प्रशासन एवं उपभोक्तओं के मध्य एक अच्छा समन्वय बनाने के लिए प्रयासरत है