राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का दौर अब कम होने लगा है। वही मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा राज्य के शेष भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वही राज्य में बीती रात के बाद पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भी अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश आगामी 4-5 दिन होने की संभावना है। वही जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा दिन में धूप निकलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। आज जैसलमेर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा राज्य के शेष भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की तथा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मांगरोल, बांरा में 30 mm व पश्चिमी राजस्थान के नाचना, जैसलमेर में 140 mm बारिश दर्ज की गई है। वही सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री से. श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया।
प्रदेश में इस बार बारिश औसत से अधिक रही वही कुछ जिलों में औसत से कम बारिश रही। मौसम विभाग के अनुसार इनमें सिरोही जिले में 24% तक, तो उदयपुर में 25 फीसदी और बांसवाड़ा डूंगरपुर में समान्य से 30 फ़ीसदी तक कम बारिश दर्ज हुई है. सामान्य से ज्यादा बारिश वाले जिलों में जैसलमेर में 171%, दौसा में 140%, टोंक में 111%, बीकानेर में 110 और करौली में 105 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।