धूलभरी आंधी के साथ बारिश के छींटे लोगों को राहत दे रहे हैं, मौसम विभाग की ओर से आज भी कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर से भीषण गर्मी अपना रोद्र रूप दिखा सकती है, इस दौरान मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव के साथ ही सबसे गर्म दिन दर्ज करने का रेड अलर्ट भी जारी किया है,,,,
दरअसल बीते दो-तीन दिन से प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन कई इलाकों का तापमान फिर से बढ़ने लगा, माउंट आबू, सीकर , टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में बारिश के साथ ओले पड़े. साथ ही दौसा, गंगापुर सिटी के साथ कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज हुई. लेकिन अब मौसम ने फिर करवट बदलना शुरू कर दिया है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार 16 मई से प्रदेश में एक बार फिर से हीट वेव और लू का कहर शुरू होने वाला है, इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान गर्मी चरम पर होगी, इतना ही नहीं लोगों के बीमार और परेशान करने वाली गर्मी रहेगी, इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है की आवश्यक कार्य होने पर ही दिन में बाहर निकले नहीं तो अपने जरूरी काम सुबह और शाम को ही करें
प्रदेश में कभी तेज गर्मी और लू तो कभी बारिश होने और मौसम में दिन प्रतिदिन होते बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है. किसके कारण मौसमी बीमारिया लगातार बढ़ रही है इससे लोग बीमार हो रह है और अस्पताल में वायरल, खांसी, जुकाम, डायरिया, दस्त और उल्टी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं.
प्रदेश में बीते 24 घंटे के तापमान की बात की जाये तो पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा धौलपुर और फतेहपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो पिलानी 42.1, अलवर 42.0,बाराँ 41.2, भरतपुर 41 , कोटा 40.9, जयपुर 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वही बात करे पश्चिमी राजस्थान की तो सबसे ज्यादा फलोदी में 44.2 सबसे कम जोधपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो जैसलमेर 42.9, गंगानगर 42 , चूरू 41.8 बीकानेर 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है