जयपुर— सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर व सांगानेर बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशन के 2023-24 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। इस दौरान जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 87.38 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 वोटर थे। वहीं, सेशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन जयपुर में 82.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 5,473 अधिवक्ताओं में से 4,529 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। यहां एक टैंडर वोट भी पड़ा। दोनों बार में शनिवार सुबह 10 बजे से काउंटिंग होगी। राजस्थान में हाईकोर्ट सहित प्रदेश की 250 बार एसोसिएशन में विभिन्न पदों पर चुनाव संपन्न हुए और चुनाव से अगले दिन यानि शनिवार को ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। प्रदेश में करीब तहसील स्तर से लेकर हाईकोर्ट तक की 250 बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड है। प्रदेश में कुल एक लाख 4 हजार के करीब एकवोकेट्स बीसीआर में रजिस्टर्ड हैं।
हाईकोर्ट एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर 5 व महासचिव पद पर 8 प्रत्याशी मैदान में रहे। सांगानेर एडवोकेट्स बार में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा 97.75 प्रतिशत रहा। यहां कुल 356 वोटर्स में से 348 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सांगानेर बार में काउंटिंग कुछ देर में शुरू होगी। वहीं जयपुर की चाकसू बार में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। यहां एनएल शर्मा को अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद बैरवा को महासचिव और अधिवक्ता मुकेश मामोड़िया को उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि चौमूं में दी बार एसोसिएशन के चुनाव हुए शांतिपूर्ण संपन्न,यहां अध्यक्ष पद पर कैलाश गोरा विजेता घोषित हुए जबकि महासचिव पद पर महेश देव सैनी को विजयी रहे। इसके अलावा संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।